दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: महंगाई को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जमकर की नारेबाजी - कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के बढ़ते दामों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Congress workers protest  prices of petrol and diesel  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम
कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर

By

Published : Feb 25, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के बढ़ते दामों की वजह से आम जनता लगातार परेशान है, जिस पर लगातार राजनीति भी हो रही है. विपक्षी पार्टियां कई जगह पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर

ये भी पढ़ें :एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद , लोनी का AQI 400 पार

गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक पैदल मार्च भी निकाला.

सड़क पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके नहीं मानने पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बस में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया.

ये भी पढ़ें :किसानों को भेजे गए नोटिस का जवाब देगा लीगल सेल: जगतार सिंह बाजवा

गौरतलब है कि महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन का पहले ही एलान किया था. कोरोना महामारी एक्ट के मद्देनजर भीड़ एकत्रित होने पर प्रशासन ने उन पर कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details