दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर विधायक के घर का किया घेराव - मोदीनगर कांग्रेस कृषि कानून विरोध

कृषि कानून के विरोध में किसानों को समर्थन देने के लिए बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर ताली और थाली बजाकर मोदीनगर के विधायक के आवास को घेरा इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा है.

congress workers protest besiege  modinagar mla house
मोदीनगर कांग्रेस कृषि कानून विरोध

By

Published : Dec 23, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर मोदीनगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के घर का घेराव करने के बाद चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसके बाद मोदीनगर के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता बस स्टैंड पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर विधायक के घर का किया घेराव

मोदीनगर के विधायक के घर का किया घेराव

मोदीनगर से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सांसद, विधायकों के घरों का घेराव कर रहे हैं और उनसे मांग कर रहे हैं कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों के कानून को सरकार वापस लें.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: किसानों को समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक ने रखा एक दिवसीय मौन व्रत

ताली थाली बजाकर किया विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि कृषि कानून के विरोध में 28 दिन से किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. जिसमें तकरीबन अब तक 30 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन बीजेपी सरकार आंखें मूंदे बैठी हुई है. इसलिए कांग्रेस पार्टी इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details