नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर मोदीनगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के घर का घेराव करने के बाद चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसके बाद मोदीनगर के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता बस स्टैंड पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किए.
मोदीनगर के विधायक के घर का किया घेराव
मोदीनगर से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सांसद, विधायकों के घरों का घेराव कर रहे हैं और उनसे मांग कर रहे हैं कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों के कानून को सरकार वापस लें.