दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाला 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकालते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है.

BJP Quit Gaddi march
भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च

By

Published : Aug 9, 2021, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई, मोदीनगर इकाई और महिला कांग्रेस सहित किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा नेताओं ने मोदीनगर क्षेत्र में पदयात्रा की है.

कांग्रेस ने निकाला भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की तिरंगा यात्रा: किसान, युवा और दलितों की आवाज दबा रही केंद्र सरकार- अनिल कुमार

कांग्रेस पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव का कहना है कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल होती आई है. क्योंकि सरकार बीते 2 साल से कोरोना का बहाना बनाकर अपनी नाकामियों को छुपाने का काम कर रही है. जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार 7 सालों से है. कोरोना काल में सरकार ने देश का सब कुछ बेच डाला है. ऐसे में जब तक भाजपा सरकार को देश से अपनी नाकाम नीतियों के लिए माफी नहीं मांगती तब तक कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार का विरोध करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details