दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद पर लगाया भेदभाव करने का आरोप - muradnagar municipal council

मुरादनगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीपाल सिंह और मेन रोड स्थित दुकानदार ने नगर पालिका परिषद पर भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सिर्फ कुछ जाति के लोगों को ही नगर पालिका परिषद टारगेट करके काम कर रही है.

congress says muradnagar municipal council working discriminatory manner
मुरादनगर न्यूज

By

Published : Jun 24, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी, कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच मुरादनगर के मेन कस्बा रोड पर नाले की सफाई को लेकर मारपीट की घटना सामने आई थी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया था, लेकिन अब वहीं दूसरी ओर इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है.

मुरादनगर नगर पालिका परिषद लगे आरोप

मुरादनगर नगर पालिका परिषद के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाते हुए मुरादनगर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्रीपाल सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है. इसी को लेकर ही ईटीवी भारत ने कांग्रेस के मुरादनगर नगर अध्यक्ष से खास बातचीत की है.

भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप

ईटीवी भारत को मुरादनगर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीपाल सिंह ने बताया कि दुकानदारों की ओर से कोई मारपीट नहीं की गई है. नगर पालिका परिषद बेवजह इन पर आरोप लगा रही है, क्योंकि 1 तरीके से राजनीतिवश या किसी और कारण से इनकी दुकानों को तोड़ा गया है. जबकि पूरे मेन रोड पर अतिक्रमण हुआ है, यह एक जाति या यह लोग कांग्रेस को समर्थन करते हैं. इसीलिए इनके साथ नगर पालिका परिषद द्वारा भेदभावपूर्ण तरीके से काम किया गया है.

भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप


जाति विशेष से लिया जा रहा है बदला

ईटीवी भारत को दुकानदार प्रेम पाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा यह ज्यादती सिर्फ एक ही जाति के लिए की गई है. हम लोगों की तीन-चार दुकानें हैं, वह तोड़ दी गई हैं, जबकि पूरे मेन रोड पर अतिक्रमण है. दुकानदार का कहना है कि मेरे यहां पर कांग्रेस का कार्यालय खुला था. इसलिए मुरादनगर नगर पालिका परिषद और चेयरमैन हमसे बदला ले रहे हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने 6 महीने पहले भी इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी को एप्लीकेशन लगाई थी कि उनके साथ ही ऐसा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details