दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - योगी सरकार

गाजियाबाद में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने गांधी पार्क पर प्रदर्शन किया. प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

Congress protests against rising prices of petrol diesel in Ghaziabad
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. गाजियाबाद में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने गांधी पार्क पर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस का कहना है कि दूसरे देशों में पेट्रोल के दाम घट रहे हैं, लेकिन भारत में लॉकडाउन के बाद आई आर्थिक तंगी के बावजूद, पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इससे आम आदमी की कमर टूट गई है. प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.



पेट्रोल डीजल के दाम वापस लो
गांधी पार्क में कांग्रेसी नेता भारी संख्या में एकत्रित हुए और उन्होंने मांग की है, कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लिए जाने चाहिए. इसके अलावा यूपी शिक्षक घोटाले को लेकर भी उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. लगातार कांग्रेस इस बात की मांग करती आ रही है. प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन भी कर रही है, और सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.



राजनीति के बीच फंसा आम आदमी
कांग्रेसी काल में भी जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते थे, तो दूसरी पार्टियां पेट्रोल डीजल को लेकर सरकार पर निशाना साधते थी. अब कांग्रेस भी वही कर रही है, लेकिन कुल मिलाकर नुकसान आम आदमी का ही हो रहा है कोरोना काल के बाद आर्थिक तंगी से बिना उभरे देश के आम लोग, रोजाना महंगाई की मार झेलने पर मजबूर हैं. सिर्फ बातों से आम आदमी का पेट नहीं भरेगा. कोई तो ठोस कदम उठाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details