दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: बिजेंद्र यादव बोले- किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है कृषि कानून

मुरादनगर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कृषि कानून को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. बिजेंद्र यादव का कहना है कि अब देश का किसान भाजपा के झांसे में नहीं आएगा.

By

Published : Oct 2, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 9:57 PM IST

congress protest regarding agricultural bill in muradnagar ghaziabad
मुरादनगर प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज मुरादनगर के विकास खंड अधिकारी कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीन कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. इस धरने का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने किया.

किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है कृषि कानून
ईटीवी भारत को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ कृषि कानून के रूप में जो सरकार तीन बिल लेकर आई है. कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक किसानों के विरुद्ध बने इन कानूनों को समाप्त करने की मांग कर रही है. इसलिए आज जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी बीडीयो के माध्यम से इस कानून को खत्म करने के लिए एक ज्ञापन सरकार को सौंप रही है.कांग्रेस का बीडीयो कार्यालय पर प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव का कहना है कि कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र भी नहीं है. देश के प्रधानमंत्री के पास अब कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने 15 लाख रुपए, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी की बात कहकर देश के गरीब, मजदूर, नौजवान सभी को छलने का काम किया है.


कृषि कानून को खत्म करने की मांग
बिजेंद्र यादव का कहना है कि इस देश का किसान खून के आंसू रो रहा है और वह अब समझ रहा है कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उन पर यह कानून थोपा जा रहा है. लेकिन अब देश का किसान भाजपा के झांसे में आने वाला नहीं है.


Last Updated : Oct 2, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details