नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज मुरादनगर के विकास खंड अधिकारी कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीन कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया. इस धरने का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने किया.
मुरादनगर: बिजेंद्र यादव बोले- किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है कृषि कानून - muradnagar ghaziabad
मुरादनगर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कृषि कानून को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. बिजेंद्र यादव का कहना है कि अब देश का किसान भाजपा के झांसे में नहीं आएगा.
जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव का कहना है कि कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र भी नहीं है. देश के प्रधानमंत्री के पास अब कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने 15 लाख रुपए, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी की बात कहकर देश के गरीब, मजदूर, नौजवान सभी को छलने का काम किया है.
कृषि कानून को खत्म करने की मांग
बिजेंद्र यादव का कहना है कि इस देश का किसान खून के आंसू रो रहा है और वह अब समझ रहा है कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उन पर यह कानून थोपा जा रहा है. लेकिन अब देश का किसान भाजपा के झांसे में आने वाला नहीं है.