दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी-योगी सरकार पर साधा निशाना - पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी

पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है, उसी को लेकर आज इंटक महानगर कांग्रेस ने गाजियाबाद के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बढ़े हुए दामों के विरोध में प्रदर्शन किया.

Congress protest against increased prices at petrol pump in ghaziabad
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2020, 5:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में आज गाजियाबाद में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ने गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे के पास स्थित आहूजा पेट्रोल पंप पर बढ़े हुए दामों के विरोध में प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का विरोध- प्रदर्शन
जनता को लूटने का काम कर रही है सरकारवहीं इस मौके पर गाजियाबाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि मोदी और योगी की सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है. इसका सीधा-सीधा असर किसानों और आम जनता पर पड़ रहा है. जब-जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे तो, ट्रांसपोर्ट महंगा होने से सभी समान महंगे हो जाएंगे, जिसकी वजह से महंगाई बढ़ेगी. इसीलिए आम आदमी को लूटने का जो सरकार काम कर रही है, उसी के विरोध में उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और अजय कुमार लल्लू के आदेश पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details