नई दिल्ली/गाजियाबाद: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गाजियाबाद में कांग्रेस ने हल्ला बोल किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के बस अड्डे से लेकर जिला मुख्यालय तक सिलेंडर की अर्थी भी निकाली. बढ़ते पेट्रोल डीजल और गैस के दामों लेकर एक तरफ जहां आम लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है वहीं मामले पर राजनीति भी खूब जमकर हो रही है.
बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने निकाली सिलेंडर की अर्थी, साधा सरकार पर निशाना
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जहां आम जनता की परेशानी बढ़ गई है वहीं महंगाई के नाम पर लगातार सियासी हलचल भी देखी जा रही है. पेट्रोल डीजल और गैस के दामों ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने के मौका दे दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के बस अड्डे से लेकर जिला मुख्यालय तक सिलेंडर की अर्थी निकाल सरकार पर हल्ला बोला.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों ने बिगाड़ा बजट, सब्जी मंडियों में पसरा सन्नाटा
ये भी पढ़ें:-साइकिल चोरी करने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 साइकिल बरामद
बिना पेट्रोल के चलाया स्कूटर और बाइक
विरोध जाहिर करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर सिलेंडर की अर्थी में हिस्सा तो लिया ही इसके अलावा बिना पेट्रोल के स्कूटर और बाइक भी चलाई. कांग्रेस के प्रवक्ता अजय वर्मा का कहना है कि महंगाई इतनी बढ़ गई है जितनी कभी भी नहीं बढ़ी थी. पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम भी बढ़ गये हैं इसलिए अब इनका इस्तेमाल कर पाना आम आदमी के लिए नामुमकिन हो गया है.
महंगाई के बहाने सियासत गर्म
साफ है महंगाई के नाम पर लगातार सियासी हलचल भी देखी जा रही है. एक तरफ पहले ही किसानों का मुद्दा गर्म है तो दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल और गैस के दामों ने विपक्ष की सरकार पर निशाना साधने के मौका दे दिया है.