नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हापुड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें सरकार पर तंज कसा गया. इन तख्तियों पर लिखा है कि 70 साल में पहली बार, पेट्रोल डीजल के दाम बराबर करने में जुटी है सरकार.
'पेट्रोल डीजल के दाम बराबर करने में जुटी सरकार', कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - up government
गाजियाबाद के हापुड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस ने आज प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तख्तियों पर लिखा है कि 70 साल में पहली बार, पेट्रोल डीजल के दाम बराबर करने में जुटी है सरकार.
'सब कुछ महंगा'
बता दें कि हाल के दिनों में देखा गया है कि डीजल और पेट्रोल के दाम दिल्ली में एक बराबर हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस लगातार इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों का यही कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने से सभी जरूरी चीजें महंगी हो रही है. सब्जी के दामों में 40 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सबसे पहले सरकार को डीजल के दाम कंट्रोल करने चाहिए.
लॉकडाउन के साथ पेट्रोल डीजल की मार
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के साथ-साथ लोग यह भी कह रहे हैं कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी ने चारों तरफ से घेर लिया है. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम कम होने चाहिए थे, जिनके बढ़ने से कमर टूट रही है.