दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी ने किसानों से की मुलाकात - ghaizabad farmers

उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्या एक बड़ा मुद्दा है. किसानों को साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पूरी योजना के साथ आगे बढ़ रही हैं.

Congress National Secretary Rana Goswami
कांग्रेस ने किसानों से बातचीत की

By

Published : Feb 11, 2020, 6:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश में किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने किसानों के साथ बैठक की

उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्या एक बड़ा मुद्दा है, आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों की ओर से बिजली के बढ़ते दाम, गन्ने का बकाया भुगतान आदि समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते है. किसानों को साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पूरी योजना के साथ आगे बढ़ रही है.

कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान
प्रियंका गांधी की योजना को जमीनी स्तर पर उतारने और सफल बनाने के लिए कांग्रेस के नेता जी तोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी गाजियाबाद पहुंचे और किसानों के साथ बैठक कर जनपद में किसान जन जागरण अभियान को सफल बनाने की योजना बनाई.

किसानों से घर जाकर जानेंगे उनकी समस्याएं
इस अभियान के तहत प्रदेश भर में कांग्रेस किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानेगी और किसानों से समस्याओं और मांगों दो फार्म भरवाएंगे. राष्ट्रीय सचिव राणा गोस्वामी ने बताया कि इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के घर जाकर उनकी समस्याएं और मांगे फार्म में भरवाएंगे, जिसके बाद तमाम मांगो को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा.

इस दौरान राणा गोस्वामी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ने किसानों से जो वादा किया था उसमे से एक भी वादे पर बीजेपी खरी नहीं उतरी है. कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के लड़ती रही है और आगे भी किसानों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details