दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जब तक रहेगी योगी सरकार, बढ़ती रहेगी हिंसा और बलात्कार: कांग्रेस - बदायूं गैंग रेप कांड कांग्रेस

बदायूं गैंगरेप कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार रहेगी. हिंसा और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती रहेंगी, क्योंकि मुख्यमंत्री अपराधियों को संरक्षण देते हैं.

congress leaders targeted up cm yogi adityanath
कांग्रेस नेताओं ने साधा योगी पर निशाना

By

Published : Jan 12, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने आने वाले तमाम राजनीतिक दलों के डेलिगेशन का दौर जारी है. इस हादसे को लेकर राजनैतिक दल योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना तो साध ही रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले हुए बदायूं गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर भी योगी सरकार पर हमलावर रुख अपना रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने साधा योगी पर निशाना

'नहीं रुकेगी दलितों के खिलाफ हिंसा'

बदायूं गैंगरेप कांड को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं है. न ही उत्तर प्रदेश की जनता को कोई आश्चर्य हुआ है. क्योंकि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे. दलितों के खिलाफ हिंसा और बलात्कार की घटनाएं नहीं रुकेंगी.

ये भी पढ़ें:-बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस : NCW सदस्य चंद्रमुखी देवी ने अपने बयान पर दी सफाई

'योगी सरकार में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण'

कांग्रेस नेता नसीम खान का कहना है कि जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. इसके खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आवाज उठाते रहे हैं. अधिकतर बलात्कार की घटनाओं में भाजपा के ही नेताओं का हाथ है और आने वाले विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता इनकी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details