दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्रकार हत्याकांड: मृतक के परिवार को मिले 1 करोड़ की आर्थिक सहायता- कांग्रेस - Congress leaders in ghaziabad

बदमाशों के हमले में घायल विजय नगर इलाके के रहने वाले पत्रकार की आज मौत हो गई. इसपर उत्तर प्रदेश में खूब सियासत होने लगी है. विपक्ष जमकर योगी सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

Congress leaders raise questions on Yogi government on journalist death in ghaziabad
कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार की मौत पर योगी सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : Jul 22, 2020, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बदमाशों के हमले में घायल विजय नगर इलाके के रहने वाले पत्रकार ने अस्पताल में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बता दें कि सोमवार रात बदमाशों ने पत्रकार को उस समय गोली मार दी थी, जब वह अपनी बहन के घर से लौट रहे थे. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरती नजर आ रही है.

कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार की मौत पर योगी सरकार पर उठाए सवाल

पीड़ित परिवार को मिले एक करोड़

पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जिस प्रदेश में पुलिसकर्मी और पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. उससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तो दी गई है लेकिन इससे उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. पीड़ित पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा कम से कम 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देनी चाहिए. उन्होंने योगी सरकार को पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ बताया.

आजीवन सुरक्षा मुहैया करवाए सरकार

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने मृतक के परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि को सरकार का झुनझुना और ऊंट के मोह में जीरा बताया. उन्होंने कहा कि परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि के साथ आजीवन सुरक्षा का इंतजाम सरकार को करना चाहिए. जो भी पुलिसकर्मी इस पूरी घटना में लिप्त हैं, उन्हें सरकार तुरंत निलंबित करे. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश में परिवर्तित हो चुका है.

एआईसीसी सदस्य और पार्षद जाकिर सैफी ने कहा कि मृतक के परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा जो सहायता प्रदान की गई है वह वास्तव में बहुत कम है. प्रदेश सरकार को मृतक पत्रकार के परिवार को करीब एक करोड़ की सहायता राशि देनी चाहिए थी. मृतक पत्रकार के परिवार को जल्द न्याय मिले इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details