नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय के बाहर किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान ना निकाले जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
किसान पूरी तरह त्रस्त हैं. किसानों का कई सालों से गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. किसानों की मांग है कि किसानों का गन्ना 450 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाए.
'बकाया गन्ना भुगतान कराया जाए'
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विजेंद्र यादव ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तुरंत किया जाए. करीब ढाई साल पहले जब प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश आए थे, तो उन्होंने वादा किया था कि 15 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा जो कि अभी तक नहीं हुआ है.