दिल्ली

delhi

बसों के आने से पहले कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेताओं की हुई पुलिस से नोकझोंक

By

Published : May 19, 2020, 4:53 PM IST

गाजियाबाद के कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेता आने शुरू हो गए हैं. इस बीच कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक होती दिखी. पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को बस डिपो से चले जाने को कहा.

Congress leaders fight with police Before arrival of buses in ghaziabad
कांग्रेसी नेताओं की हुई पुलिस से नोकझोंक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस द्वारा आज गाजियाबाद में 500 बस भेजी जा रही हैं, जो कि प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार ढाई सौ बसें शाम 5:00 बजे तक कौशांबी डिपो पहुंचेगी, जबकि ढाई सौ बसें गाजियाबाद के साहिबाबाद डिपो पहुंचेगी.

कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेता आने शुरू हो गए


कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेता आने हुए शुरू


इसी कड़ी में गाजियाबाद के कौशांबी डिपो पर कांग्रेसी नेता आने शुरू हो गए हैं. इस बीच कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक होती दिखी. पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को बस डिपो से चले जाने को कहा, लेकिन कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि वह इस संकट की घड़ी में आम जनता की मदद करने आए हैं. कांग्रेसी नेता अपने साथ प्रवासी मज़दूरों के लिए खान-पान का सामान लाए हैं.


कौशांबी डिपो पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि कुछ ही देर में ढाई सौ बसें डिपो पर पहुंचेगी. जो कि दिल्ली और हरियाणा से आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details