नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की तबीयत शाम को जब बिगड़ी, तो उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल ले जाया गया. हमने डॉ. पदम से बात की. डॉ. पदम ने ही इमरजेंसी में राजीव त्यागी को सबसे पहले देखा था. डॉ. पदम का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजीव त्यागी की मृत्यु हो चुकी थी. उनका कहना है की हार्ट अटैक से राजीव त्यागी की मृत्यु हुई.
डॉ. पदम ने बताया कि करीब 6:30 बजे राजीव त्यागी को अस्पताल लाया गया था और वह अनकॉन्शियस हालत में थे. अस्पताल में उनका सीपीआर किया गया. वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया. पूरे 45 मिनट तक सीपीआर और इंजेक्शन भी लगाया गया. लेकिन 45 मिनट बाद वह पूरी तरह से क्रैश हो गए. हालांकि डॉ. पदम ने बताया कि अस्पताल आने से पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी. लेकिन मेडिकली जो प्रोसेस होता है वह पूरा किया जाता है.