दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अधिकारियों की लापरवाही से हुआ मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: डॉली शर्मा - मुरादनगर श्मशान घाट घटना अपडेट खबर

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे में जान गंवा चुके लोगों के परिवार से आज कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने मुलाकात की. ईटीवी भारत से बातचीत में डॉली शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते श्मशान घाट में 25 लोगों को जान गंवानी पड़ी है

Congress leader met the families of the victims of Muradnagar incident in Ghaziabad
कांग्रेस नेता डोली शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

By

Published : Jan 6, 2021, 5:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने कहा कि प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि शमशान घाट में ठेकेदार अजय त्यागी द्वारा घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है. इसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या होती है. जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा परिवार को नौकरी देने की घोषणा की जाती है. लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार को नौकरी नहीं दी गई है.

कांग्रेस नेता डोली शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की

डॉली शर्मा ने कहा कि मुरादनगर हादसे के पीड़ित परिवारों को भी नौकरी देने की घोषणा की गई है, लेकिन देखना होगा कब तक प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा अमल में आती है. हादसे के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा मदद तो दी गई है. लेकिन इससे उन लोगों की भरपाई नहीं हो सकती जिनको परिवार वालों ने हादसे में खोया है.


ये भी पढ़ें:-श्मशान घाट हादसा: घटिया सामग्री इस्तेमाल की 6 महीने पहले ही की गई थी शिकायत

उन्होंने कहा कि मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन चुनाव के समय हाथ जोड़कर वोट मांगने तो आए. लेकिन जब उनकी लापरवाही से श्मशान घाट हादसा हुआ. उसके बाद वह एक भी बार पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details