दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'72 हजार का वादा' पूरा होगा, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं-कांग्रेस - modi

राहुल गांधी के न्यूनतम आय को वादे पर सियासत गर्मा चुकी है. एक तरफ सत्तापक्ष इस पर कटाक्ष कर रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इसे हर संभव तरीके से पूरा करने का दावा कर रहे हैं

'72 हजार का वादा' पूरा होगा, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं-कांग्रेस

By

Published : Mar 27, 2019, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह ने गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. देवेंद्र सिंह ने कहा अगर चुनाव में जनता ने हमें समर्थन दिया तो हम रिकॉर्ड तोड़ मतों से बीजेपी के उम्मीदवार को हराएंगे.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि देश के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का अभूतपूर्व योगदान रहा है. आधुनिक भारत कांग्रेस की ही देन है. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल झूठ और जुमलेबाजी कर देश की जनता को बरगला रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव से पहले देशवासियों को अकाउंट में पंद्रह लाख रुपए देने का वादा किया था. लेकिन वो रुपये नहीं आए इसके ठीक उलट कितने ही लोग बेरोजगार हो गए.

राहुल गांधी के 72 हजार रुपए आय वाली योजना पर उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस हर साल 60 हजार करोड़ रुपए मनरेगा में खर्च कर रही थी. किसानों का कर्ज माफ किया जाता रहा है. कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र गोयल के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सुरेंद्र गोयल हमारे साथ चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगे, पार्टी के अंदर किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं है.

'72 हजार का वादा' पूरा होगा, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं-कांग्रेस

पिछले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मतों के अंतर पर उन्होंने कहा कि जनता ही चुनाव में किसी भी दल को विजेता बनाती है. यही जनता थी जिन्होंने इंदिरा गांधी को चुनाव में हार का सामना करवा दिया और फिर जीत का ताज पहनाया.साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर चुनाव में जनता ने हमें समर्थन दिया तो हम रिकॉर्ड तोड़ मतों से बीजेपी के उम्मीदवार को हराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details