नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा आज सुबह पेरेंट्स एसोसिएशन का धरना खत्म करा दिया गया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आक्रमक तेवर अपना लिए हैं. गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह बुधवार को दोपहर 12:00 बजे जिले में चक्का जाम करेंगे. जिसका कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने भी समर्थन किया है.
कोरोना का बहाना बनाकर जिला प्रशासन ने खत्म करवाया GPA का धरना: डॉली शर्मा - योगी सरकार
कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना का बहाना बनाकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के धरने और भूख हड़ताल को हटाया है. योगी सरकार जानबूझकर अभिभावकों की आवाज को दबाकर उनका दम घोटना चाहती है.
योगी सरकार पर लगे आरोप
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस नेता डॉली शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना का बहाना बनाकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के धरने और भूख हड़ताल को हटाया है. योगी सरकार जानबूझकर अभिभावकों की आवाज को दबाकर उनका दम घोटना चाहती है.
प्रदेश की भाजपा सरकार पर डॉली शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि जिले में भाजपा के चार विधायक और एक सांसद हैं और धरना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का आवास है. इसके बावजूद भी किसी भी नेता के कान पर जूं नहीं रेंग रही है क्योंकि इन तमाम नेताओं में अब संवेदनाएं नहीं बची हैं और इनके दिमाग पर घमंड चढ़ गया है.
डॉली शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभिभावकों की तमाम जायज मांगों के साथ मजबूती से खड़ी हुई है. गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के धरने और भूख हड़ताल के प्रथम दिन से कांग्रेस जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हर रोज धरने-प्रदर्शन और भूख-हड़ताल में पहुंचकर अभिभावकों की आवाज़ को बुलंद कर उनका का समर्थन किया है.