नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरे उत्तर प्रदेश में 9 और 10 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में आज मुरादनगर में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कार को पैदल धक्का देते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अगस्त क्रांति दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर आयोजित किये गए. महंगाई के खिलाफ 'भाजपा गद्दी छोड़ो' कार्यक्रम के तहत मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीपाल सिंह के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
यह पदयात्रा मुरादनगर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दिल्ली-मेरठ रोड से होते हुए न्यू डिफेंस कॉलोनी सहित मुरादनगर के विभिन्न कालोनियों में घूमते हुए कांग्रेस कार्यालय तक पहुंची. पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार पर झंडे-पोस्टर लगाकर पैदल कार को धक्का देते हुए पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसानों के खिलाफ लाए गए तीन कृषि कानून और भाजपा की केंद्र व राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को संदेश देने का काम किया है.
ये भी पढ़ें:हिंदू रक्षा दल ने ली जंतर-मंतर पर हुई विवादित नारेबाजी की जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीपाल सिंह और पीसीसी सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार होश में आए और बढ़ती महंगाई, अत्याचार और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करे, वरना आने वाले समय में प्रदेश की जनता उसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने आगे कहा कि जनता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन देने वाली सरकार बनाएगी.