नई दिल्ली/नोएडा: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर की दो महत्वपूर्ण सीटों- गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पर वोट डाले जा रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर नोएडा के सेक्टर 61 के सिटी पब्लिक स्कूल पहुंचे.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा सेक्टर 15 स्थित आकर अपने मत का प्रयोग किया.
पत्नी का वोट डलवाने पहुंचे
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह का नाम यहां की वोटर लिस्ट में ना होने के कारण वो वोट नहीं डाल पाए. हालांकि, अरविंद कुमार अपनी पत्नी को वोट डलवाने नोएडा के सेक्टर 61 के सिटी पब्लिक स्कूल पहुंचे.