दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कांग्रेस प्रत्याशी बोले- BJP कार्यकर्ता वोटरों को बहला-फूसला रहे हैं

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह का नाम यहां की वोटर लिस्ट में ना होने के कारण वो वोट नहीं डाल पाए. उन्होंने अपनी पत्नी का वोट डलवाया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बीजेपी के कार्यकर्त्ता बूथों के बाहर खड़े होकर वोटरों को बहला फुसला रहे हैं. जिसकी शिकायत हमने चुनाव से की है.'

गौतमबुद्ध नगर: कांग्रेस प्रत्याशी बोले- BJP कार्यकर्ता वोटरों को बहला-फूसला रहे

By

Published : Apr 11, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 8:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर की दो महत्वपूर्ण सीटों- गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर पर वोट डाले जा रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर नोएडा के सेक्टर 61 के सिटी पब्लिक स्कूल पहुंचे.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा सेक्टर 15 स्थित आकर अपने मत का प्रयोग किया.

पत्नी का वोट डलवाने पहुंचे
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह का नाम यहां की वोटर लिस्ट में ना होने के कारण वो वोट नहीं डाल पाए. हालांकि, अरविंद कुमार अपनी पत्नी को वोट डलवाने नोएडा के सेक्टर 61 के सिटी पब्लिक स्कूल पहुंचे.

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार ने कहा, 'लोग शांति से वोटिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके अंदर गुस्सा बहुत है. लोग बदलाव चाहते हैं.'

'वोटरों को बहला रहे BJP कार्यकर्ता'
कांग्रेस प्रत्याशी मूल रूप से अलीगढ़ निवासी हैं जिसके चलते यहां की वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था. इसलिए वो नोएडा में अपना मतदान नहीं कर पाए.

अपनी पत्नी को वोट डलवाने आए अरविंद कुमार ने जनता को शुभकानाएं देते हुए कहा, 'सभी लोग अपने घरों से निकल कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.

कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करें. लोग शांति में होकर सही तरीके से एंटी गवर्मेंट को वोट कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्त्ता बूथों के बाहर खड़े होकर वोटरों को बहला फुसला रहे हैं. जिसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है.

Last Updated : Apr 11, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details