नई दिल्ली/गाजियाबाद: गोविंदपुरम अनाज मंडी स्थित मतगणना स्थल पर गाजियाबाद लोकसभा सीट की मतगणना चल रही है. अभी थोड़ी देर पहले कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा भी पहुंची.
स्थिति का ले रही हैं जायजा
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. मैं खुद सभी मतगणना काउंटर पर घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रही हूं.
कांग्रेस की प्रत्याशी डॉली शर्मा मतगणना स्थल पर पहुंची, कहा- जनादेश स्वीकार होगा - Congress Candidate
गाजियाबाद से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉली शर्मा मतगणना स्थल पर पहुंची. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैंने अपना शत् प्रतिशत प्रयास किया है. जो जनादेश आएगा वो मुझे स्वीकार होगा.
डॉली शर्मा
जनादेश स्वीकार होगा
डॉली शर्मा ने कहा कि 2 दिन पहले मैंने जिला प्रशासन और एसएसपी से ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. मैंने अपनी तरफ से चुनाव में शत प्रतिशत दिया है. अब जनता का जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा.
Last Updated : May 23, 2019, 10:12 PM IST