दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कांग्रेस की बाइक रैली, न चेहरे पर मास्क और न सिर पर हेलमेट - गाजियाबाद में कांग्रेस की रैली

गाजियाबाद में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकाला गया. अल्पसंख्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली .

गाजियाबाद में कांग्रेस की बाइक रैली
गाजियाबाद में कांग्रेस की बाइक रैली

By

Published : Aug 10, 2021, 7:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकाला गया. कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यामीन मलिक के नेतृत्व में लोनी विधानसभा में बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

यामीन मलिक ने कहा है कि आज भाजपा सरकार में महिलाएं, किसान, युवा, गरीब त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रहे हैं. आज लोनी में बाइक यात्रा कर भाजपा सरकार को संदेश देने का काम किया गया है. भाजपा सरकार या तो नींद से जागे नहीं तो गद्दी छोड़कर प्रदेश छोड़कर भाग जाए. आने वाले 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस पार्टी मात्र एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलती है.

ये भी पढ़ें-किसान विरोधी काम कर भाजपा सरकार सत्ता में बनी नहीं रह सकती : टिकैत

कांग्रेस की बाइक रैली के दौरान ना कांग्रेस मास्क लगाए नजर आए ना सर पर हेलमेट लगा दिखाई दिया. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संभावना जताई जा रही है. यूरोप और एशिया के देशों में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में इस तरह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details