नई दिल्ली/गाजियाबाद: महिला जिला चिकित्सालय में महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में 20 नवजात कन्याओं की माताओं को बेटी के जन्म पर बधाई पत्र और बेबी किट उपहार के तौर पर दिए गए.
चित्रकला-निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गाजियाबाद: कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 20 माताओं को दिए गए बधाई पत्र और बेबी किट
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला महिला चिकित्सालय में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता जीतने वाली कन्याओं को प्राइज दिए गए.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता जीतने वाली कन्याओं को प्राइज दिए गए. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिला महिला चिकित्सालय में काफी रौनक रही.
कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म किए गए वितरित
कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 20 नवजात कन्याओं की माताओं को एक तरफ जहां उपहार भेंट किए गए. वहीं उन कन्याओं के माता-पिता को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भी वितरित किए गए. इसके साथ ही उन्हें नामांकित भी किया गया. इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संगीता गोयल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया और संरक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार समेत जिला चिकित्सालय के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.