नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : भाजपा के कथाकथित गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) द्वारा महिला से गाली गलौज का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नेता को जेल भेज दिया है, तो उसके बाद पूरे मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस मामले में गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा (Gautam Buddha Nagar BJP MP Dr Mahesh Sharma)से फोन पर बातचीत करते हुए किसान नेता मांगेराम त्यागी (Mangeram Tyagi) ने दलित समाज का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही मांगेराम त्यागी के इस कथन को लेकर दलित समाज में रोष है. सोशल मीडिया पर दलित समाज के लिए कही गई बात के लिए मांगेराम त्यागी की निंदा तथा आलोचना हो रही है. अब इस मामले आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला गौतम बुद्ध नगर उपाध्यक्ष रामपाल सिंह (Vice President Rampal Singh of Azad Samaj Party (Kanshi Ram) द्वारा दादरी पुलिस को मांगेराम त्यागी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी है. रामपाल सिंह ने शिकायत के माध्यम से मांगेराम त्यागी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नोएडा सेक्टर-93बी में तथाकथित गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच पैदा हुए विवाद के मामले में स्थानीय सांसद और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान नेता मांगेराम त्यागी ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ हुयी पुलिस कार्रवाई के बारे में बात की थी. श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने और उनके बच्चों पर हुई ज्यादती का हवाला देते हुए स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा से दो दिन पूर्व फोन पर बात की थी. इस मामले में मांगेराम त्यागी डॉ महेश शर्मा से उनकी भूमिका को लेकर भी नाराज थे.