दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 161 ग्राम पंचायतों में जल्द तैयार होंगे सामुदायिक शौचालय - अनिल कुमार त्रिपाठी

गाजियाबाद में रुके विकास कार्य को जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बताया गया कि जनपद की 161 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय जल्द बनकर तैयार होंगे.

community toilets will be ready soon in ghaziabad gram panchayat
अनिल कुमार त्रिपाठी

By

Published : Jul 13, 2020, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते गाजियाबाद में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन अनलॉक के बाद से ही तमाम विकास कार्य में तेजी आई है. जनपद गाजियाबाद की 161 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय जल्द बनकर तैयार होंगे.

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

इसी को लेकर निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. जिनमे से करीब 12 सामुदायिक शौचालय का निर्माणा पूरा हो चुका. जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले की 161 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना है. 141 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है.

12 ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूरा

12 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 31 जुलाई तक तमाम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक शौचायल में 4 सीटर, 6 सीटर और 8 सीटर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसमे पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. सभी शौचालयों में यूरिनल, हैंडवाश और पानी की व्यवस्था की गई है.

दिव्यांगो के लिए भी विशेष व्यवस्था

सामुदायिक शौचालय में दिव्यांगो के लिए भी विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है. साथ ही दिव्यांगो के लिए रैंप भी बनाया गया है. जिससे कि दिव्यांग आसानी से शौचालय का प्रयोग कर सकें. बता दें कि जिला पंचायतों में शादी विवाह, साप्ताहिक बाजार, हाट बाजार समेत कई प्रकार के आयोजन होते हैं.

ऐसे में लोगों को शौच करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो. इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया रहा है. अप्रैल में ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जोकि 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details