नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर (Muradnagar) ब्लॉक के सुराना गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) से सफाई कर्मचारी लोहे के सामान की चोरी कर रहे हैं. जिसको आज ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यह भी पढ़ें:-तीसरी कोरोना लहर की तैयारी: आज दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल
शिकायतों के बावजूद नहीं सुधर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) के सबसे अधिक आबादी वाले गांव सुराना (village surana) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) के हालात तमाम शिकायतों के बावजूद नहीं सुधर रहे हैं. जहां के हालात अभी भी बद से बदतर हैं. शौचालय में गंदगी के साथ ही अस्पताल की कुर्सियां, बेड और इन्फ्राट्रक्चर सभी कुछ जर्जर होता जा रहा है.
सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहे के सामान की चोरी होनी शुरू हो गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि आज सुबह सफाई कर्मचारी लोहे के पुराने बेड को कबाड़े की गाड़ी में लेकर जा रहा था. जिसको पकड़ कर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. ग्रामीण चाहते हैं कि नेता और अधिकारी कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं बेहतर करके इसके इन्फ्राट्रक्चर का लाभ ग्रामीण तक पहुंचाने का काम करें.
सफाई कर्मचारी और डॉक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके
सुराना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक सफाई कर्मचारी जिसकी पत्नी आगनबाडी की कार्यकता है. उन्होंने आज सुबह अस्पताल से पुराने बेड और अन्य लोहे के सामान को तोड़फोड़ कर कबाड़ी की गाड़ी में लोड करवा दिया था. जिसके बाद एक ग्रामीण ने उस गाड़ी को रोककर पूछताछ की तो सफाई कर्मचारी और अस्पताल के डॉक्टर संतोष जनक जवाब नहीं दे सके. जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया.
अस्पताल से हो रही है पुराने बेड और लोहे के सामान की चोरियां
ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके अस्पताल के बाहर न डॉक्टर का नंबर लिखा है, और न ही सीएमओ के साथ ही किसी भी सफाई कर्मचारी का नंबर है. जिससे की संपर्क कर सकें. इससे पहले भी वह गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदतर हालात की वीडियो बनाकर वायरल कर चुके हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद यहां के हालात नहीं सुधर रहे हैं. उनका आरोप है कि अब इस अस्पताल से चोरिया भी होनी शुरू हो गई हैं.
ग्रामीण कई बार कर चुके अस्पताल की वीडियो वायरल
सुराना गांव से ग्राम पंचायत सदस्य भरत आर्य का कहना है कि वह गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इन्फ्राट्रक्चर को लेकर पहले भी आवाज उठाते चुके हैं. दिग्गज नेताओं ने इसका उद्घाटन तो कर दिया लेकिन उसके बाद से अभी तक किसी भी नेता या अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं आया है. वह चाहते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले अस्पताल को बेहतर करके इसकी सुविधाओं का लाभ लिया जाए. जिसके लिए वह मुरादनगर के विधायक से गुहार लगा रहे हैं.