नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह एवं आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का हुड़दंग और शांति में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार परंपरागत रीति रिवाज के मनाया जाए. बैठक में होलिका दहन, होली त्यौहार एवं रंगपंचमी के अवसर पर संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों का धर पकड़कर नाका बंदी करना एवं निरंतर पेट्रोलिंग, गश्त कराये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई.
मंडलायुक्त ने कहा कि होलिका दहन सार्वजनिक रोड, बिजली के तार एवं हरे-भरे वृक्षों के नीचे नहीं कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. जबरन चंदा वसूली व किसी धर्म एवं व्यक्ति विशेष पर ऐसी कोई टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, ताकि उनके मान-सम्मान में ठेस न पहुंचे. मोटर साइकिल पर तीन सवारी एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. सार्वजनिक महत्वपूर्ण चौक चौराहों, मंदिर, मस्जिद गिरजाघर पर सुरक्षा व्यस्था के ठोस इंतजाम किए जाएं. उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि किसी व्यक्ति पर जबरिया रंग नहीं डालें ताकि किसी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाए.