दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

PCS परीक्षा 2019: आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने की समीक्षा बैठक - पीसीएस परीक्षा

डॉ. प्रभात कुमार ने समस्त अधिकारियों का परीक्षा की प्रमुख बातों पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कक्ष निरीक्षक परीक्षा के समय कोई भी परीक्षार्थी या ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं ना ले जा पाए, परीक्षार्थी के सामान की व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर की जाए.

Commission chairman reviews meeting in Ghaziabad
PCS परीक्षा 2019

By

Published : Dec 7, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली के सटे गाजियाबाद में शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में 15 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा 2019 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक हुई.

आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने गाजियाबाद में की समीक्षा बैठक

इस मौके पर डॉ. प्रभात कुमार ने समस्त अधिकारियों का परीक्षा की प्रमुख बातों पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कक्ष निरीक्षक परीक्षा के समय कोई भी परीक्षार्थी या ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं ना ले जा पाए, परीक्षार्थी के सामान की व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर की जाए, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की एंट्री 30 मिनट पहले दी जाए और कक्ष निरीक्षक को निर्देश दिए जाएंगे की. परीक्षार्थी की ओएमआर शीट परीक्षार्थी की पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही कक्ष निरीक्षक द्वारा हस्ताक्षर किए जाएं, कक्ष निरीक्षक हर छोटी-छोटी चीजों पर निगरानी होनी चाहिए.

'आयोग के प्रतिनिधि तैनात किए जाएंगे'

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में आयोग के प्रतिनिधि तैनात किए जाएंगे, उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र पर टॉयलेट महिला एवं पुरुष के अलग-अलग होने चाहिए एवं हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी होने चाहिए.

PCS परीक्षा 2019

अधिकारियों को निर्देश
डॉ. प्रभात कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा नकल विहीन होनी चाहिए. उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा को लेकर शासन बहुत गंभीर है, सभी अधिकारीगण को सुनिश्चित करना होगा कि पेपर लीक किसी भी प्रकार से नहीं होना चाहिए.

'एलआईयू विभाग को अलर्ट किया जाए'
उन्होंने पुलिस विभाग को यह निर्देश दिए कि परीक्षा के समय एलआईयू विभाग को अलर्ट कर दिया जाए. साथ ही एंबुलेंस व डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए. जिन जनपद में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या है, उन जगहों के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अधिक निगरानी होनी चाहिए, कोई भी परीक्षार्थी बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं होनी चाहिए.


बैठक में परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, जिलाधिकारी गाजियाबाद, जिलाधिकारी बरेली, जिलाधिकारी मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आगरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बरेली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मथुरा, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 7, 2019, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details