नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने औचक निरीक्षण किया. उच्चाधिकारियों के अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचने से कर्मियों में हड़कंप मच गया.
शनिवार दोपहर जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने औचक निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने थाने की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में थाना प्रभारी अमित कुमार से जानकारी हासिल की.