नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक फाइनेंशियल कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार किया है. मामला मसूरी इलाके का है. नितिन नाम के इस एजेंट ने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी. नितिन ने पुलिस को बताया था कि बदमाशों ने उससे लाखों रुपये की लूट की है. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि अपनी ही फाइनेंशियल कंपनी के एक लाख 38 हजार रुपये गबन करने के लिए आरोपी ने पुलिस के सामने नाटक किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पैसों की जरूरत के लिए अपनी ही कंपनी से धोखा
नितिन जिस फाइनेंस कंपनी में काम करता है, उसी कंपनी को उसने धोखा देने की कोशिश की. नितिन ने पुलिस को बताया है कि रुपयों की जरूरत के चलते उसने यह कदम उठाया, क्योंकि उसे अय्याशी की लत है और उसने काफी ज्यादा रुपये उधार लिए हुए थे. इसे वह नहीं चुका पा रहा था, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि जुर्म का रास्ता उसे सलाखों के पीछे ले जाएगा.
ऑपरेशन 420 के तहत गिरफ्तार
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जिला में ऑपरेशन 420 चलाया जा रहा है. इसके तहत लगातार ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है जो फ्रॉड करके जल्द रुपया कमाने की कोशिश करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है. अब तक ठगी करने वाले इसी तरह के एक दर्जन से ज्यादा आरोपी पिछले एक हफ्ते में गिरफ्तार हो चुके हैं.