नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के तहत गुरुवार को गरीबों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है. सरकारी राशन की दुकानों में राशन के साथ कोल्ड ड्रिंक भी मुफ्त मिल रही है.
दरअसल हम सरकारी राशन की दुकानों की बात कर रहे हैं. जहां आज प्रधानमंत्री राशन वितरण योजना के मद्देनजर निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान गाजियाबाद में राशन डीलर लाइन में लगे हुए लोगों को निशुल्क कोल्ड ड्रिंक भी पिला रहे हैं.
प्रधानमंत्री राशन वितरण योजना के तहत कोरोना काल में गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत इस महीने 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच राशन वितरित किया जाएगा.
राशन वितरण के लिए कुछ जगह पर लंबी कतार देखी जा रही है. लेकिन इस दौरान Corona Protocol का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. किसी भी तरह की मुश्किल लोगों को ना हो, इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.लाइन में लगे लोगों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है. मास्क पहनकर आने वाले लोगों को मास्क भी दिया जा रहा है.सभी नोडल अधिकारी व्यवस्था को सुनिश्चित करवा रहे हैं.
PMGKY के तहत आज देश के विभिन्न राज्यों में राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है. इस दिन को आज अन्न महोत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जनपद गाजियाबाद के Muradnagar में एजेंसियों को फूल और गुब्बारों से सजाया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार 5 अगस्त को राज्य में अब तक का सबसे बड़ा राशन वितरण कार्यक्रम करने जा रही है. इस दिन 80 लाख राशन कार्ड धारकों को 80 हजार दुकानों से राशन वितरित किया जाएगा. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किए जा रहे राशन वितरण कार्यक्रम में प्रत्येक राशन की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा.