नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके से धमाके का लाइव वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि नई बस्ती इलाके में एक दुकान में कॉफी मशीन में धमाका हो गया. मौके के पास एक युवक खड़ा हुआ था, जो अचानक मौके से दूर की तरफ भागा. धमाके का लाइव वीडियो काफी दिल दहला देने वाला है. वीडियो में साफ तौर पर तेज धमाका होते हुए देखा जा सकता है. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
धमाके का लाइव वीडियो अब लगातार वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस दुकान में कॉफी मशीन रखी थी, उसमें फोटोस्टेट भी होती है. हालांकि दुकानदार उस समय कॉफी मशीन से थोड़ी दूरी पर था, इसलिए उसकी जान बच पाई. धमाके की आवाज से आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए. सीसीटीवी में यह वीडियो कैद हुआ है, जो पुलिस को भी सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है.