नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर जिले की एक पुलिस चौकी में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसमें 6 फीट लंबा काला कोबरा सांप घूमता हुआ देखा गया. मामला मोदीनगर का है. जहां पर हापुड़ रोड स्थित पुलिस चौकी में कोबरा सांप को देखा गया. पुलिसकर्मियों के बैरक में ये सांप घुस आया था, और उनके कपड़ों के ऊपर घूम रहा था.
गाजियाबाद: हापुड़ रोड पुलिस चौकी में घुसा कोबरा, मचा हड़कंप - Cobra Snake
मामला मोदीनगर का है. जहां पर हापुड़ रोड स्थित पुलिस चौकी में कोबरा सांप को देखा गया. पुलिसकर्मियों के बैरक में ये सांप घुस आया था, और उनके कपड़ों के ऊपर घूम रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने कोबरा का वीडियो बना लिया. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिसकर्मियों ने वन विभाग को दी सूचना
इस बीच अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मी मौके पर आए और सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने कोबरा का वीडियो बना लिया. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सांप को कपड़ों पर घूमते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले भी मोदीनगर में कई जंगली जानवरों और कोबरा सांप को रिहायशी इलाकों में घूमते हुए पकड़ा जा चुका है.
रोड पर आ गई थी नीलगाय
पूर्व के दिनों में मोदीनगर थाने के सामने नीलगाय आ गई थी. जिसने पुलिस कर्मियों को काफी परेशान किया था. साथ ही ट्रैफिक भी बाधित हो गया था. काफी मशक्कत के बाद नीलगाय को वन विभाग की टीम की मदद से पकड़ा जा सका था. मोदीनगर में हापुड़ रोड के पास कई बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं, जो जंगल जैसे माहौल में तब्दील हो चुकी हैं. उनमें भी कई बार जंगली जानवर देखें जाते हैं और वो रोड पर भी आ जाते हैं.