नई दिल्ली/गाजियाबाद:टोक्यो ओलंपिक में देश को रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू के मोदीनगर निवासी कोच का क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू ने 49 किलोवर्ग वेटलिफ्टिंग में रजत पदक हासिल किया है. मीराबाई चानू और मोदीनगर निवासी उनके कोच विजय शर्मा का देशवासी स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को विजय शर्मा मोदीनगर में अपने निवास पर पहुंचे, जहां पर क्षेत्रवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.
आपको बता दें कि विजय शर्मा गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. कोच शर्मा ने कहा यह देश के लिए गौरव की बात है कि 21 वर्षों बाद वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल आया है. हमारे देश से बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल कर आ रहे हैं. खासकर गांव देहातों से बहुत खिलाड़ी खेल के मैदान में आ रहे हैं. पहले भी गांव देहातों से बहुत खिलाड़ी निकल कर आए हैं और कई पदक जीते हैं.