नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को गाजियाबाद दौरा है. शहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली जन विश्वास यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. इस दौरान रोड शो के लिए भी तैयारियां की गई है. जिसमें खुद मुख्यमंत्री मौजूद होंगे. इसके चलते पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है. नए प्लान के तहत आइए जानते हैं कि किन रूटों पर ट्रैफिक को लेकर क्या बदलाव रहेगा.
गाजियाबाद जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी, इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट - सीएम योगी जन विश्वास यात्रा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गाजियाबाद में 25 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे. जिसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है.
cm yogi to hold Jan Vishwas Yatra in ghaziabad on Dec 25
शहर के कालका गढ़ी चौक से गुजरेगी यात्रा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कालका गढ़ी चौक का निरीक्षण किया गया है। कालका गढ़ी चौक पर ही वह यात्रा में सम्मिलित होंगे. इसको लेकर साफ-सफाई और लाइट की प्रॉपर व्यवस्था पहले से ही नगर निगम ने कर दी है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भी इलाके का जायजा लिया है. जिससे जाम की समस्या की स्थिति पैदा ना हो. डाइवर्ट का प्लान टाइम के हिसाब से रखा गया है.