नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गाजियाबाद पहुंचे और यहां पर एक गांव का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया और फिर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि हम कोरोना से जंग जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में 9 ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति दी गई है.
साढ़े चार करोड़ टेस्ट करवाए गए
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ से ज्यादा कॉविड टेस्ट करवाए हैं. कांटेक्ट ट्रेसिंग लगातार चल रही है, जितने हॉस्पिटल की आवश्यकता थी उपलब्ध करवा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड वेब को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है. सेकेंड वेव का जो पीक था, वह खत्म हो चुका है. पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है. आज पूरे प्रदेश में सिर्फ 10,600 पॉजिटिव आये हैं. अब रिकवरी बढ़ चुकी है, शुरू में रिकवरी कम थी.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: यूपी CM योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें