दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को टिकट देकर अपना असली चेहरा सामने ला दिया है: सीएम योगी - योगी का गाजियाबाद दौरा

कैराना से व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार अपराधियों को, मुजफ्फरनगर दंगों के अपराधियों को और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को अपना उम्मीदवार बनाकर समाजवादी पार्टी ने अपने वास्तविक चरित्र को प्रदेश और देश के सामने एक बार फिर से प्रस्तुत कर दिया है.

सीएम ने लिया संतोष अस्पताल का जायजा
सीएम ने लिया संतोष अस्पताल का जायजा

By

Published : Jan 17, 2022, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजियाबाद पहुंचकर कोरोना टीकाकरण केंद्र और संतोष कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बेहतरीन कार्य पद्धति के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

सीएम योगी ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हैं. गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जिनमें से एक फीसदी लोगों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी.

गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी पर बरसे सीएम योगी


मुख्यमंत्री योगी ने कहा पिछले पांच साल के दौरान हमारी सरकार ने पेशेवर अपराधियों और गुंडों के मन में भय पैदा किया था. हमारी सरकार ने जनता को भयमुक्त वातावरण दिया था. आज समाजवादी पार्टी का चेहरा सबके सामने आ चुका है. कैराना से लेकर बुलंदशहर, स्याना और लोनी तक जो चेहरे समाजवादी पार्टी के सामने आए हैं. कैराना से व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार अपराधियों को, मुजफ्फरनगर दंगों के अपराधियों को और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को अपना उम्मीदवार बनाकर समाजवादी पार्टी ने अपने वास्तविक चरित्र को प्रदेश और देश के सामने एक बार फिर से प्रस्तुत कर दिया है.

सीएम ने लिया संतोष अस्पताल का जायजा

ये भी पढ़ें-Delhi Violence money laundering case : अमित गुप्ता की सरकारी गवाह बनाने की मांग पर सुनवाई टली

सीएम योगी ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और पेशेवर अपराधियों- गुंडों पर वैसे ही टूटेगी जैसे पहले टूटकर इनको बिलों के अंदर घुसाया था. पेशेवर अपराधियों- गुंडों को फिर से बिलों के अंदर घुसाने का काम सरकार करेगी.

गाजियाबाद दौरे पर सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details