नई दिल्ली/लखनऊ: ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के 31 हजार 938 महिला स्वयं सहायता समूह को योगी सरकार ने 218.49 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान फंड स्थानांतरण किया है. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम महिलाओं से संवाद भी कायम किया.
कोरोना आपदा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से सरकार की यह बड़ी पहल है. स्वयं सहायता समूहों में बड़ी संख्या में वंचित समाज की महिलाएं शामिल हैं. इनमें 196 वन टांगिया, 2477 मुसहर, 366 थारू जनजाति की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को यह सहायता मिली है.