दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पत्रकार हत्या: CM योगी ने की परिजनों को 10 लाख और पत्नी को नौकरी देने की घोषणा

गाजियाबाद पत्रकार हत्या मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ ही मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

cm yogi announced 10 lakh compensation
CM योगी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

By

Published : Jul 22, 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया है.

CM योगी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
बता दें कि पत्रकार विक्रम जोशी ने भांजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के बाद उनके ऊपर हमला हुआ. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार का इलाज चल रहा था. आज तड़के सुबह उनकी मृत्यु हो गई है. घटना से जुड़े आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरकार का निर्देश है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन भी शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details