दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे 1500 पुलिसकर्मी, करेंगे चुनावी जनसभा - lok sabha chunav

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस चुनावी जनसभा के लिए लगभग 1500 पुलिसकर्मी सभा स्थल की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस, रैप और सीआइएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे 1500 पुलिसकर्मी, करेंगे चुनावी जनसभा

By

Published : Mar 31, 2019, 11:00 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीजेपी प्रत्याशी वीके सिंह के पक्ष में वोट मांगने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए पुलिस ने जबरदस्त चाक-चौबंद की व्यवस्था की है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस चुनावी जनसभा के लिए लगभग 1500 पुलिसकर्मी सभा स्थल की सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस, रैप और सीआइएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे 1500 पुलिसकर्मी, करेंगे चुनावी जनसभा

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आज घंटाघर रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए महानगर भाजपा द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया. इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की अनुमान लगाई जा रही है.

इस संबंध में भाजपा महानगर के पदाधिकारी और तैयारियों का प्रबंध देख रहे उमेश ने बताया कि सभा स्थल पर करीब 5000 कुर्सियां लगाई जा रही है. इसके अलावा एक बहुत बड़े भूभाग पर छांव के लिए टेंट भी लगाया जा रहा है. घंटाघर रामलीला मैदान के एक कोने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित चुनावी जनसभा के लिए सभी जरूरी एनओसी संबंधित विभागों से मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details