नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के भोजपुर में ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करने वाले गैस प्लांट का लोकार्पण किया. कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया. इस भोजपुर गैस प्लांट की 210 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता है.
भोजपुर में ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करने वाले गैस प्लांट का लोकार्पण गैस प्लांट से ऑक्सीजन लिक्विड सहित नाइट्रोजन और हाइड्रोजन गैस का उत्पादन और भंडारण होगा. कोरोना काल के चलते इस महत्वपूर्ण प्लांट के शुभारंभ से कोरोना के मरीजों को फायदा मिलेगा, क्योंकि अब भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी.
इस गैस प्लांट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है. इसे डेढ़ साल के भीतर ही बनाकर तैयार कर दिया गया. अब यहां से रोजाना गैस का उत्पादन करके अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा.
भोजपुर में ऑक्सीजन गैस का उत्पादन करने वाले गैस प्लांट का लोकार्पण गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है. ऐसे में ऑक्सीजन की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जुलाई 2018 में इस भोजपुर गैस प्लांट का शिलान्यास हुआ था. फिर कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इस प्लांट को समय से पहले या समयानुसार पूरा किया जाए.
जिलाधिकारी ने बताया-
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार हमने समय-समय पर आकर गैस प्लांट के अधिकारियों से बातचीत की. उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. मुझे खुशी है कि आज गाजियाबाद के गौरव इस गैस प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. इसकी 210 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है. यहां लिक्विड ऑक्सीजन, हाइड्रोजन और नाइट्रोजन का उत्पादन और भंडारण होगा. इसका लाभ एनसीआर सहित सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा.