नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :वैलेंटाइन-डे पर गोवा घूमने जाने के लिए दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने लूट की योजना बनाई. योजना के मुताबिक युवक ने 1 फरवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे की नोक पर एक कपड़े के शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन लूट के बाद गोवा में मौज-मस्ती करने के आरोपियों के अरमान धरे रह गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट की नकदी और अन्य सामान बरामद कर लिया है.
लोनी इलाके में बीती 1 फरवरी को कपड़े के शोरूम में घुसे तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की. इसके बाद इन्हें तलाशने का सिलसिला शुरू हुआ.
पुलिस ने आज सानू और तौहीद नाम के दो आरोपियों को पकड़ लिया. इनके पास से एक लाख की नकदी, हथियार और मोटर साइकिल बरामद हुई है.