दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तमंचे की नोक पर लोनी के कपड़ा शोरूम में लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - तमंचे की नोक पर कपड़ा शोरूम में लूट

वैलेंटाइन-डे पर गोवा घूमने के लिए युवक ने 1 फरवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे की नोक पर एक कपड़े के शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन लूट के बाद गोवा में मौज-मस्ती करने के आरोपियों के अरमान धरे रह गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट की नकदी और अन्य सामान बरामद कर लिया है.

clothing showroom exposed to robbery at gunpoint in Loni
clothing showroom exposed to robbery at gunpoint in Loni

By

Published : Feb 13, 2022, 6:05 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :वैलेंटाइन-डे पर गोवा घूमने जाने के लिए दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने लूट की योजना बनाई. योजना के मुताबिक युवक ने 1 फरवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे की नोक पर एक कपड़े के शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन लूट के बाद गोवा में मौज-मस्ती करने के आरोपियों के अरमान धरे रह गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट की नकदी और अन्य सामान बरामद कर लिया है.



लोनी इलाके में बीती 1 फरवरी को कपड़े के शोरूम में घुसे तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान की. इसके बाद इन्हें तलाशने का सिलसिला शुरू हुआ.

तमंचे की नोक पर लोनी के कपड़ा शोरूम में लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आज सानू और तौहीद नाम के दो आरोपियों को पकड़ लिया. इनके पास से एक लाख की नकदी, हथियार और मोटर साइकिल बरामद हुई है.

तमंचे की नोक पर लोनी के कपड़ा शोरूम में लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

इस वारदात का मास्टरमाइंड शाहरूख नाम का युवक बताया जा रहा है. जिसने लूट के पैसों से वैलेंटाइन-डे पर गोवा में मौज करने का प्लान बनाया था.

तमंचे की नोक पर लोनी के कपड़ा शोरूम में लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, महिला सहित पांच गिरफ्तार

फिलहाल इस लूटकांड के दो आरोपी फरार हैं. सरगना शाहरूख और एक अन्य बदमाश की तलाश जारी है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details