नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में वकीलों ने हाथ में झाड़ू ली और न्याय के मंदिर परिसर की सफाई का अभियान शुरू किया. इसमें मुरादनगर से बीजेपी विधायक भी शामिल हुए. जिन्होंने हाथ में झाड़ू उठाया. यही नहीं स्थानीय लोगों ने भी कोर्ट की सफाई में बढ़-चढ़कर योगदान दिया.
कोर्ट परिसर में चलाया गया सफाई अभियान
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में रविवार का नजारा कुछ अलग था. यहां फरियादी नहीं थे. बल्कि हर हाथ में झाड़ू था. परिसर में नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के अलावा मुरादनगर इलाके के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी और तमाम अधिवक्ता मौजूद थे. सभी के हाथ में झाड़ू दिखाई दिया और कोर्ट परिसर से लेकर बाहर तक के हिस्से को साफ किया गया.
'जब न्याय का मंदिर साफ होगा तो सभी को आसानी होगी'
बार एसोसिएशन का हाल ही में चुनाव हुआ था. जिसमें निर्वाचित हुए नए बार अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी का कहना है कि जब न्याय का मंदिर साफ होगा तो सभी को आसानी होगी. इंसाफ के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. लेकिन कोर्ट परिसर में सफाई को लेकर जागरुकता की कमी होने से कई बार परेशानी होती है.