नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूली बच्चों के एग्जाम नजदीक हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से बोर्ड के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है.
इसी वजह से बच्चों पर स्ट्रेस काफी ज्यादा है. गाजियाबाद के राजकीय इंटर स्कूल में बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को स्ट्रेस से बचने की सलाह और सुझाव दिए जा रहे हैं. स्कूल के टीचर के अलावा, बुद्धिजीवियों को बुलाकर बच्चों को एग्जाम से पहले दिमाग पर पड़ने वाले दबाव से बचने के उपाय बताए गए.
इसी को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा बहुत स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करनी चाहिए और एग्जाम से डरने की जरूरत नहीं है. अपने टीचर और फ्रेंड्स के साथ अपनी समस्या को साझा करते रहे हैं.
ऑनलाइन क्लास ने बढ़ाया स्ट्रेस