नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के गर्भवती होने पर दुष्कर्म की वारदात का पता चला है. फिलहाल मोदीनगर थाने में परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग आरोपी समझौते का दबाव बना रहा है. पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे वह सहमा हुआ है.
आठवीं क्लास की पीड़ित छात्रा को परिवार मंगलवार को लेकर अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों की टीम ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण किया. परिवार का कहना है कि 2 दिन पहले उन्हें पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है. जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
गाजियाबाद : आठवीं क्लास की रेप पीड़ित छात्रा हुई गर्भवती, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज बेटी से जब जानकारी ली गई तो पता चला कि उसके साथ रेप किया गया है. परिवार का यह भी कहना है कि आरोपी एक से ज्यादा हो सकते हैं. फिलहाल एक युवक को मुकदमे में नामजद किया गया है.
गाजियाबाद : आठवीं क्लास की रेप पीड़ित छात्रा हुई गर्भवती, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज इसे भी पढ़ें :नाबालिग से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, कर रहा था ब्लैकमेल, POCSO एक्ट में केस दर्ज
एसपी देहात की इरज राजा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है. इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप