दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad: ग्लास में कम भरी शराब तो दोस्त ने दांतों से काट दिया कान - गाजियाबाद में शराब को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) में दोस्ती का रिश्ता शराब की वजह से शर्मसार हो गया. शराब के कारण दो दोस्तों में झगड़ा हो गया. एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का कान इसलिए काट दिया क्योंकि उसने शराब का गिलास आधा खाली छोड़ दिया था.

quarrel in ghaziabad after leaving half glass empty of liqueur
शराब के कारण झगड़ा

By

Published : May 26, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शराब का गिलास आधा खाली छोड़ देने पर एक दोस्त का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने दूसरे दोस्त का कान ही काट दिया. घटना के बाद कटा हुआ कान, सिर से अलग होकर नीचे गिर गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम राजू है. मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है.

गाजियाबाद में झगड़ा
किराना मंडी इलाके में राजू और उसका दोस्त शराब पी रहे थे. धीरे-धीरे नशा हावी होता चला गया. थोड़ी देर बाद जब बोतल खाली होने लगी, तो राजू के दोस्त ने राजू के गिलास को पूरा नहीं भरा. इसी बात से नाराज होकर राजू ने अपने दोस्त मोहन के कान को अपने दांतों से बुरी तरह काट लिया. कान जब सिर से अलग होकर नीचे गिर गया तो लहूलुहान हालत में पीड़ित मोहन थाने पहुंचा.

मोहन की शिकायत के बाद आरोपी राजू की तलाश करके पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पता चला है कि दोनों दोस्त रोजाना बैठकर शराब पिया करते थे. हाल ही में गाजियाबाद (Ghaziabad) में शराब की दुकानें खुली थी.

ये भी पढ़ें-शाहदरा जिला पुलिस ने महिला सहित तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार


शराब बन रही है आफत

जिस दिन से गाजियाबाद (Ghaziabad) में शराब की दुकानें खुली है, उस दिन से पुलिस की मुश्किलें बढ़ी हुई है. एक तरफ दिल्ली के लोग गाजियाबाद (Ghaziabad) में शराब खरीदने के लिए आ रहे हैं. जिसके चलते शराब की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details