दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: मुआवजे को लेकर पुलिस और महिला किसानों के बीच हुई बहस - महिला किसान झड़प महरौली

गाजियाबाद में किसानों और पुलिस के बीच होने वाला घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला महरौली के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की जमीन से जुड़ा हुआ है. हाईवे अथॉरिटी की टीम मौके पर काम करने पहुंची तो किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. किसानों ने जमीन का मुआवजा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.

Clash between police and women farmers over compensation of land for Delhi-Meerut Expressway
पुलिस और महिला किसान झड़प पुलिस और महिला किसान झड़प महरौली दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे गाजियाबाद महिला किसान झड़प महरौली जमीन का मुआवजा

By

Published : Sep 4, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में किसानों और पुलिस के बीच होने वाला घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला महरौली के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की जमीन से जुड़ा हुआ है. जैसे ही हाईवे अथॉरिटी की टीम मौके पर काम करने पहुंची. किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. किसानों ने जमीन का मुआवजा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है.

मुआवजे को लेकर पुलिस और महिला किसानों में हुई झड़प

इसी बीच एक बार फिर जब काम रुकवा दिया गया, तो पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा करने के आरोप में पुलिस कुछ महिला किसानों को हिरासत में ले रही थी. उसी वक्त घमासान देखने को हो गया.


हिरासत में लिए गए कुछ किसान

किसानों ने ही इस दौरान वीडियो भी बनाया. मौके पर महिला किसान और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई. नौबत हाथापाई तक आने वाली थी. किसानों ने पूरी तरह से चेतावनी दी है कि वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम तब तक शुरू नहीं होने देंगे, जब तक संबंधित जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाता. वीडियो में मौके के हालात काफी संवेदनशील दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौके से कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है.

हालांकि पिछले 3 हफ्ते से पुलिस लगातार किसानों से मान मनौवल की कोशिश कर रही है. उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि जो भी उनकी मांगे हैं, वो पूरी की जाएंगी. लेकिन किसान साफ कर चुके हैं कि वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम तब तक शुरू नहीं होने देंगे, जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा. जमीन के एक बड़े टुकड़े को लेकर यह पूरी लड़ाई है. अब यह देखना होगा कि यह घमासान कब शांत हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details