नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अब एम्बुलेंस वाले मनमानी नहीं कर पाएंगे. सिटी मजिस्ट्रेट ने एम्बुलेंस के रेट तय कर दिए हैं. लगातार एम्बुलेंस ड्राइवरों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा तय किया गया किराया
बिना ऑक्सीजन की एम्बुलेंस के लिए 10 किलोमीटर के लिए अब एक हजार रुपये तक रेट तय किए गए हैं. वहीं 10 किलोमीटर से आगे जाने पर 50 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा. ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस के लिए 10 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये देने होंगे. वेंटिलेटर एम्बुलेंस के लिए यही रेट दो हजार रुपये तक होगा. अगर अंतिम यात्रा के लिए एम्बुलेंस चाहिए तो 10 किलोमीटर के लिए 800 रुपये से 1200 रुपये देने होंगे और उसके आगे 50 से 60 रुपये प्रति किलो मीटर का रेट तय रहेगा.