नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार से राजधानी में ऑड-ईवन फार्मूला लागू कर दिया है. इस दौरान गाड़ी नंबर की आखिरी संख्या के ऑड होने पर ऑड और ईवन होने पर ईवन तिथि में गाड़ी चला सकेंगे.
गाजियाबाद में ऑड-इवन को लेकर शहरवासियों ने दी राय वहीं गाजियाबाद दिवाली के बाद से ही डार्क रेड जोन में चल रहा है, शहर वासियों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में क्या गाजियाबाद में भी ऑड-ईवन को लागू किया जाए. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद वासियों की राय जानी.
'ट्रांसपोर्ट व्यवस्था नहीं है दिल्ली के स्तर की'
जहां एक तरफ लोग ऑड-ईवन के समर्थन में नजर आए तो वहीं कुछ लोगों ने ऑड-ईवन का विरोध किया. लोगों का कहना था कि ऑड ईवन फॉर्मूले को गाजियाबाद में लागू करने से शहर में प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिल सकती है.
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना था कि इसको शहर में लागू करने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, केवल लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि गाजियाबाद में लोकल ट्रांसपोर्ट व्यवस्था दिल्ली के स्तर की नहीं है. शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.