दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: CISF का 53वां स्थापना दिवस आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मौजूद

CISF के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य तमाम CISF के अधिकारी मौजूद हैं. आईये CISF के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानते हैं.

CISF का 53वां स्थापना दिवस आज
CISF का 53वां स्थापना दिवस आज

By

Published : Mar 6, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आज यानी 6 मार्च को CISF अपना 53वां स्थापना दिवस मना रहा है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसफ ग्राउंड में इस खास मौके के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हैं. साथ ही इस मौके पर CISF के तमाम अधिकारी भी मौजूद हैं, जवानों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

CISF के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. आज CISF अपने कार्यकाल का 52 वर्ष पूरा कर चुका है. 52 वर्षो में CISF की ताकत में लगातार इजाफा देखने को मिलता रहा है. पिछले 52 वर्षों के दौरान CISF की विश्वसनीयता और क्षमता में कई गुना वृद्धि भी हुई है. आज के वक्त 1,64,000 से अधिक कर्मियों की मजबूत बल संख्या के साथ, CISF 65 हवाई अड्डों, बंदरगाहों, परमाणु और अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो, इस्पात और विधुत संयंत्रों आदि सहित देश के 354 महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है. विशेष सुरक्षा समूह (CISF का SSG) 162 विभिन्न श्रेणियों को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व बखूबी निभा रहा है. CISF की अग्नि शमन शाखा 108 उपक्रमों को अग्नि से सुरक्षा प्रदान कर रहा है.

CISF का 53वां स्थापना दिवस आज

बता दें कि वर्ष 2021 के दौरान और फरवरी 2022 तक, CISF को पांच नई इकाइयों में सुरक्षा प्रदान करने के लिए और पांच उपक्रमों में अग्नि शमन सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा सौंपा गया है, जिनका विवरण इस प्रकार हैं:

सुरक्षा विंग

  • यूनिट का नाम सिन्जेड मैटेरियल्स मशीनिंग सुविधा, मुंबई
  • भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड, हैदराबाद
  • तालचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल), तालचर, ओडिशा
  • पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (पीजीसीआईएल) न्यू वानपोह, जम्मू-कश्मीर
  • सूरत हवाई अड्डा, गुजरात

फायर विंग

  • बीटीपीएस बरौनी, बिहार
  • बीएसएल बोकारो, झारखंड
  • सीएनपी नासिक, महाराष्ट्र
  • आरएपीएस रावतभाटा, राजस्थान
  • एनएपीएस नरोरा, यूपी

सुरक्षा विंग

  • यूनिट का नाम सिन्जेड मैटेरियल्स मशीनिंग सुविधा, मुंबई
  • भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड, हैदराबाद
  • तालचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल), तालचर, ओडिशा
  • पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (पीजीसीआईएल) न्यू वानपोह, जम्मू-कश्मीर
  • सूरत हवाई अड्डा, गुजरात

इन संस्थानों को में अग्निशमन सुरक्षा भी 2021-22 में प्रदान करनी शुरू की गई

  • बीटीपीएस बरौनी, बिहार
  • बीएसएल बोकारो, झारखंड
  • सीएनपी नासिक, महाराष्ट्र
  • आरएपीएस रावतभाटा, राजस्थान
  • एनएपीएस नरोरा, यूपी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details